scorecardresearch
 

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: जिम-मॉल्स-स्पा-ऑडिटोरियम रहेंगे बंद, जानिए क्या खुलेगा, कहां रहेगी पाबंदी

कोरोना से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली सरकार ने आज वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान जिम, स्पा, मॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
  • शादियों को मिलेगी छूट, बनेंगे ई-पास

देश में कोरोना के नए केस का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है और मौत हजार के पार है. दिल्ली में भी कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. कोरोना से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली सरकार ने आज वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान करते हुए लोगों से इसका पालन करने की अपील की है.

Advertisement

शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. अगर जरूरत महसूस हुई थी तो वीकेंड कर्फ्यू की मियाद को और बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान जिम, होटल, स्पा, मॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. जरुरी सेवाओं को छूट रहेगी और निजी दफ्तरों के कर्मचारी घर से काम करेंगे. 

शादियों को मिलेगी छूट, खुलेगा एक जोनल मार्केट

अंतरराज्यीय परिवहन जारी रहेगा, शादियों को छूट मिलेगी, लेकिन मेहमानों को पहले ई-पास के लिए आवेदन करना पड़ेगा. मेडिकल स्टाफ को ई-पास की जरूरत नहीं होगी, इसके साथ ही यात्री आवागमन के लिए टिकट दिखा सकते हैं. एमसीडी के हर जोन में एक जोनल मार्केट खोलने का फैसला लिया गया है.

30 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे सिनेमा हॉल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं. रेस्तरां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलिवरी की सुविधा होगी.

Advertisement

केजरीवाल की अपील- वीकेंड में घर पर ही रहे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें. अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. लेकिन इसके लिए पास लेना होगा.

खुले रहेंगे रेस्तरां, लेकिन सिर्फ होगी होम डिलीवरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी, साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, रेस्तरां में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.

 

  • क्या वीकेंड कर्फ्यू से दिल्ली में कोरोना की लहर रोकी जा सकेगी?

Advertisement
Advertisement