scorecardresearch
 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिला निकिता का परिवार, रखी ये मांग

निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने आज तक/इंडिया टुडे से बतचीत में बताया कि सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन तो दिया गया है लेकिन हम सन्तुष्ट नहीं हैं. इस संदर्भ में आगे क्या करना है इसकी रणनीति बना रहे हैं.

Advertisement
X
सीएम खट्टर के साथ निकिता के परिजन. (फोटो-आजतक)
सीएम खट्टर के साथ निकिता के परिजन. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोहर लाल खट्टर से मिला निकिता का परिवार
  • निकिता के परिजन बोले सीएम के आश्वासन से संतुष्ट नहीं

दिल्ली के हरियाणा भवन में सोमवार (18 जनवरी, 2021) को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से निकिता तोमर के परिजनों ने मुलाकात की. निकिता के माता पिता समेत पूरा परिवार अपनी मांगों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री से मिला. इस दौरान निकिता के परिवार वालों ने हरियाणा सीएम से कहा कि फरीदाबाद सेक्टर 2 में जो कॉलेज बन रहा है वो निकिता के नाम पर बनाया जाए. इसके अलावा परिजनोंं ने मांग की कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के शख्स को नौकरी दी जाए.

Advertisement

परिवार की मांग की प्रदर्शन के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने बवाल किया था जिसमें कुछ निर्दोष लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी. परिजनों ने निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज केस भी वापस लेने की मांग की. निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने आज तक/इंडिया टुडे से बतचीत में बताया कि सीएम से मुलाकात  के दौरान उन्होंने आश्वासन तो दिया गया है लेकिन हम सन्तुष्ट नहीं हैं. इस संदर्भ में आगे क्या करना है, इसकी रणनीति बना रहे हैं.

क्या था निकिता हत्याकांड

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने निकिता तोमर को गोली मार दी गई थी. निकिता बीकॉम फाइनल की परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी. हत्या का आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे थे. तौसीफ ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार की थी कि उसने ही निकिता की हत्या की योजना बनाई थी. तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था. इस मामले में निकिता के वकील एदल सिंह ने करीब 60 लोगों को गवाह बनाया है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement