scorecardresearch
 

दिल्ली: नौंवी क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, पान की दुकान पर हुई थी अज्ञात लोगों से बहस

घटना शाम करीब पांच बजे की है. रजत के परिवार वालों के मुताबिक, मयूर विहार फेज-3 बाजार में एक पान की दुकान के पास रजत का किसी से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके जिगर के टुकड़े की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
दोस्तों के साथ ट्यूशन से लौट रहा था रजत
दोस्तों के साथ ट्यूशन से लौट रहा था रजत

Advertisement

दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में एक 9वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार शाम रजत अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्यूशन से लौट रहा था, तभी एक पान की दुकान के पास उसकी किसी से बहस हो गई. आरोप है कि इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने रजत और उसके दोस्तों को पीटा. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

घटना शाम करीब पांच बजे की है. रजत के परिवार वालों के मुताबिक, मयूर विहार फेज-3 बाजार में एक पान की दुकान के पास रजत का किसी से किसी बात पर विवाद हो गया. उसी दौरान कुछ लोग रजत और उसके दोस्तों को जबरन पास के एक पार्क में ले गए और पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, इस बीच रजत के दोस्त वहां से भागने में कामयाब हो गए. लेकिन रजत की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों का पुरानी रंजिश से इनकार
परिजनों के वारदात के पीछे किसी पुरानी रंजि‍श से इनकार किया है. रजत का परिवार मयूर विहार फेज-3 के सन् शाइन सोसाइटी में रहता है. उसके पिता रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर हैं.

पुलिस ने रजत के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस वारदात के वक्त रजत के साथ रहे उसके दोस्तों से पूरी बात जानने की कोशि‍श कर रही है. रजत मयूर विहार के सलवान पब्लिक स्कूल का छात्र था.

Advertisement
Advertisement