पहाड़ों की बर्फबारी ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसी शीतलहर चला दी है कि पारा लुढ़कता ही जा रहा है. आने वाले दिनों में भी मैदानी इलाकों में सर्दी के सितम से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.
रविवार को दिल्लीवालों को कोहरे से जरूर राहत मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं ने सर्दी का सितम ऐसा बढ़ाया कि मौसम ने ज्यादातर लोगों को छुट्टी के दिन घर में दुबकने को मजबूर कर दिया. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह थी.
Delhi: Homeless people spent the night at shelter home set up at Sarai Kale Khan area, as temperature dipped in the city. pic.twitter.com/CuzwnjEsRs
— ANI (@ANI) December 23, 2019
पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई दिनों से कोहरा और शीतलहर का असर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन के हालात बने हुए हैं.
साल का आखिरी हफ्ता दिल्लीवालों के लिए मौसम की मुसीबत बढ़ाने वाला ही साबित होने वाला है. सर्दी हर दिन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे और प्रदूषण से भी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.