scorecardresearch
 

दिल्ली: चुनावों से पहले बीजेपी को नगर निगम में झटका, बीजेपी पार्षद ने की क्रॉस वोटिंग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की 6 वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में AAP ने सिटी एसपी जोन और नरेला जोन में बाजी मार ली है. बीजेपी के एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचा.

Advertisement
X
AAP ने शहरी-सदर पहाड़गंज और नरेला जोन में मारी बाजी.
AAP ने शहरी-सदर पहाड़गंज और नरेला जोन में मारी बाजी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी को झटका
  • AAP के हिस्से में गई जोन अध्यक्ष की सीट
  • बीजेपी पार्षद ने की थी क्रॉस वोटिंग

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की 6 वार्ड समितियों (जोन) के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने सिटी एसपी जोन (शहरी-सदर पहाड़गंज) और नरेला जोन में बाजी मार ली. शहरी-सदर पहाड़गंज जोन में तो बीजेपी ने जैसे सरेंडर ही कर दिया था, क्योंकि यहां किसी ने नामांकन ही नहीं किया. नरेला जोन में तो हालात ऐसे बने कि जैसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से AAP ने सीट मांगी हो और बीजेपी ने दे दिया हो.

Advertisement

दरअसल जब बीजेपी पार्षद ज्योति रछोया मतदान से गायब हो गईं तो एक और पार्षद ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके चलते आम आदमी पार्टी का नरेला जोन के अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा हो गया. आम आदमी पार्टी के रामनारायण ने यह चुनाव एक वोट से जीत लिया.

वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के ब्रह्म प्रकाश को जीत मिली. जोन में 22 निगम पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी के पक्ष में 11 और बीजेपी के पक्ष में 10 पार्षदों ने वोटिंग की. नांगलोई वार्ड से आने वाली पार्षद ज्योति रक्षोया ने एक दिन पहले ही पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की बात कह दी थी.

मेडिकल उपकरणों की खरीद में धांधली, यूपी में राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी AAP 

शहरी सदर पहाड़गंज जोन में भी AAP का कब्जा

शहरी-सदर पहाड़गंज जोन में अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी की सुल्ताना आबाद और उपाध्यक्ष पद पर नीरज शर्मा चुने गए हैं. वहीं सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के नवीन त्यागी और उपाध्यक्ष पद पर कौस्तुबानंद बलोदी चुने गए हैं. 

Advertisement

वहीं करोलबाग जोन के अध्यक्ष पद पर तेजराम फौर और उपाध्यक्ष पद पर सुनीता, केशवपुरम जोन के अध्यक्ष पद पर योगेश वर्मा और उपाध्यक्ष पद पर सीमा गुप्ता तो रोहिणी जोन के अध्यक्ष पद पर ऋतु गोयल और उपाध्यक्ष पद पर सोहन पाल विजयी रहे.


 

Advertisement
Advertisement