दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 'ईंट कांड' के बाद मंगलवार को राजधानी में ट्रैफिक चालान घटकर आधे हो गए. दिल्ली में रोजाना करीब 13 हजार ट्रैफिक चालान काटे जाते थे, लेकिन मंगलवार को सिर्फ 6 हजार चालान काटे गए.
'ईंट कांड' के बाद हरकत में आई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कुछ नए नियम भी लागू करने जा रही है. राजधानी में अब अकेला पुलिसकर्मी ट्रैफिक चालान नहीं बना सकेगा. इसके लिए एक से ज्यादा पुलिस वालों की मौजूदगी जरूरी होगी.
ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टरों को यह निर्देश दिया है और कुछ दिनों में इस पर अमल भी शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने इंस्पेक्टरों से यह भी कहा है कि आदर्श स्थिति में चालान किए जाने का वीडियो भी बनाया जाए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब चालान के दौरान अपनी शर्ट पर एक कैमरा लगाकर रखेगी (नीचे तस्वीर देखें). यह कैमरा 32 जीबी तक की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा. बताया जा रहा है कि चालान करने वाली पुलिस टीम में अब चार सदस्य होंगे. हालांकि यह लिखित आदेश नहीं, ट्रैफिक पुलिस का एक अंदरूनी फैसला ही है.
ऐसा होगा वह कैमरा
उधर महिला की आरोपी पुलिसकर्मी से बहस का ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार को मामले में नया मोड़ आ गया. एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में महिला रमनजीत कौर पुलिसकर्मी सतीश चंद्र को 'टुच्चा' कहती और गाड़ी के कागज दिखाने से इनकार करती सुनाई दे रही है. हालांकि ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है.