दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू हो गया है और इसके साथ ही इस पर सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन का सांकेतिक विरोध का ऐलान किया है. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. संजय सिंह ने कहा कि क्या प्रदूषण रोकने के लिए ऑड-ईवन चलाना गलत है.
अगर आपके पास एंड्रॉएड फोन है तो यहां आपके आस-पास की हवा में प्रदूषण का हाल मिलेगा
अपने ट्विटर पर संजय सिंह ने लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी आपने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो अरविंद केजरीवाल जी और हमारी पार्टी के लोगों ने झुग्गी बस्तियों में सफाई करके आपके अभियान का साथ दिया क्या प्रदूषण रोकने के लिए ऑड-ईवन अभियान चलाना गलत है? क्या विजय गोयल जी का
विरोध बीजेपी और आपका आदेश पर है ?'आदरणीय @narendramodi जी आपने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो @ArvindKejriwal जी और हमारी पार्टी के लोगों ने झुग्गी बस्तियों में सफ़ाई करके आपके अभियान का साथ दिया क्या प्रदूषण रोकने के लिये Odd-Even अभियान चलाना ग़लत है? क्या @VijayGoelBJP जी का विरोध BJP और आपका आदेश पर है?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 4, 2019
दरअसल विजय गोयल ने कहा था कि राजनीति का स्तर कितना गिर गया है जिन दिल्लीवालों ने श्री केजरीवाल को 66 MLA दिए उसी ने दिल्लीवालों का प्रदूषण से दम घोंट दिया. पांच साल से खुद सरकार में बैठे हैं. प्रदूषण के खिलाफ एक भी काम गिनवा नहीं पा रहे. विज्ञापनों व मुफ्त घोषणाओं के सहारे जी रहे हैं और दूसरो पर आरोप लगा रहे है.
विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ऑड-ईवन से कोई फायदा नहीं है . ऑड-ईवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा.
सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ओड-इवन से कोई फायदा नहीं है|ओड-इवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा|
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 3, 2019
आजतक से खास बातचीत में जब मनीष सिसोदिया से सवाल किया गया कि प्रदूषण से निपटने के लिए पहले कदम क्यों नहीं उठाए जाते हैं. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण के स्तर के तहत ही उससे बचाव के लिए कदम उठाए जाते हैं. सिसोदिया ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला बहुत ही गंभीर परिस्थितियों में अपनाया जाता है और फिलहाल हालात बेहद गंभीर हैं, इसलिए ऑड-ईवन लागू किया गया है.