scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल व CNG की कीमतों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे Ola-Uber के टैक्सी ड्राइवर

पेट्रोल-डीजल व सीएनजी की कीमतों के विरोध में 11 अप्रैल को Ola-Uber टैक्सी ड्राइवर (Taxi Drivers) हड़ताल पर रहेंगे. संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें सुनी नहीं गईं तो 18 अप्रैल को दिल्ली के सभी बॉर्डर जाम कर देंगे.

Advertisement
X
हड़ताल पर रहेंगे Ola-Uber टैक्सी ड्राइवर. (Representational image)
हड़ताल पर रहेंगे Ola-Uber टैक्सी ड्राइवर. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दर्ज कराएंगे विरोध
  • संघर्ष समिति की चेतावनी- सुनवाई न हुई तो 18 को होगा बड़ा प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ती कीमतों के विरोध में Ola-Uber टैक्सी ड्राइवर (Taxi Drivers) 11 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे. उनका कहना है कि वे सीएनजी, पेट्रोल व डीजल के रोज बढ़ रहे मूल्य से परेशान हैं. इसको लेकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के टैक्सी चालक 11 अप्रैल को गाड़ियां नहीं चलाएंगे. गाड़ियां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी करके बढ़ती कीमतों पर विरोध दर्ज कराएंगे.

Advertisement

संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि टैक्सी चालकों की परेशानी आज के समय में न तो सरकार सुन रही है और न ही कंपनी. कभी 30 प्रतिशत कमीशन, कभी पेनॉल्टी, कभी ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है. इन सब से तंग आकर अब टैक्सी चालक परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर 11 अप्रैल को हड़ताल के बावजूद कोई हल नहीं निकला तो सोमवार 18 अप्रैल को दिल्ली के सभी बॉर्डर पर टैक्सी खड़ी कर दिल्ली में एंट्री बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

'दिल्ली सरकार के तय रेट से कम नहीं दे कोई कंपनी'

इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो रेट दिया है, अगर कोई कंपनी उससे कम रेट चालक को देती है तो उस पर दंड का प्रावधान हो. दिल्ली की जनता को हो रही असुविधा के लिए सरकार दोषी है. आज टैक्सी चालक अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं करवा पा रहे हैं. कोई अपनी गाड़ी की फिटनेस नहीं करवा पा रहा है तो कोई बीमा नहीं करवा पा रहा है, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement