scorecardresearch
 

सेफ्टी-सिक्योरिटी की गाइडलाइन और तय हो मुआवजा... हाईकोर्ट पहुंचा दिल्ली कोचिंग हादसे का मामला

राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित IAS कोचिंग में पानी भरने से हुई छात्र-छात्राओं की मौत की घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. सोमवार को हाईकोर्ट से गुहार लगाई जाएगी कि इस गंभीर मुद्दे दाखिल याचिका पर कोर्ट शीघ्र सुनवाई करे.

Advertisement
X
ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद प्रदर्शन
ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद प्रदर्शन

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई, इसके बाद से ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार देर शाम हुए हादसे के बाद रविवार को पूरे दिन राजधानी में विरोध-प्रदर्शन का दौर चला. ABVP ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, पानी भरने से हुई छात्र-छात्राओं की मौत की घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है.

Advertisement

दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और हादसा होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. दूसरी ओर इस मामले में आरोपी बनाए गए दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दाखिल की याचिका
राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग में पानी भरने से हुई छात्र-छात्राओं की मौत की घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. सोमवार को हाईकोर्ट से गुहार लगाई जाएगी कि इस गंभीर मुद्दे दाखिल याचिका पर कोर्ट शीघ्र सुनवाई करे. याचिका में छात्रों की सेफ्टी-सिक्योरिटी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है.

सिक्योरिटी गाइडलाइंस बनाने और मुआवजा देने की मांग
याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव आईएएस को इस जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है. याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में इस घटना की जांच कराए जाने और दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है. दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की किसी दुर्घटना में मौत होने पर उचित मुआवजा देने के निर्देश देने की मांग की गई है.

Advertisement

राजेंद्र नगर में एक्शन में MCD
ओल्ड राजेंद्र नगर में हादसा सामने आने के बाद यहां MCD अब सक्रिय नजर आ रही है. दरअसल, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जिसे लेकर एमसीडी सवालों के घेरे में है. वहीं, ये मामला सामने आने के बाद रविवार को एमसीडी की टीम कई कोचिंग सेंटर्स के अवैध बेसमेंट को सील करने पहुंची. मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर कई कोचिंग संस्थान में MCD की टीम ने पहुंच कर जांच की.

Live TV

Advertisement
Advertisement