बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार शाम एक कल-पुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.
आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर लगी. उस वक्त वहीं कई मजदूर काम कर रहे थे. अचानक हुए ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री धुएं से भर गई. कई मजदूर तुरंत बाहर नहीं निकल पाए. इस हादसे में एक मजदूर की आगे में झुलसने से मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर गम्भीर रूप से झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गये है.
दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है आपातकाल में मजूदर क्यों नहीं सुरक्षित बाहर भाग पाए.