दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार जानलेवा साबित हुई. गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने सड़क पर चल रहे युवक को कुचल दिया. ये हादसा निर्माण विहार से प्रीत विहार के बीच हुआ.
चश्मदीदों के मुताबिक रामू नाम का एक शख्स डिवाइडर को पेंट कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद शख्स हवा में करीब 8 से 10 फीट तक उछला. उसके बाद वो काफी दूर तक घसीटता चला गया.
इस भीषण हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.