scorecardresearch
 

Delhi Lockdown: कैब-मेट्रो, होम डिलिवरी से दुकान तक, जानें 6 दिन की 'तालाबंदी' से जुड़ी हर जरूरी बात

दिल्ली में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है. इस बीच कोरोना के तेजी से होते प्रसार पर ब्रेक लगाने के लिए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है, जो एक हफ्ते तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
दिल्ली में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन (फोटो: PTI)
दिल्ली में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना संकट का प्रकोप जारी
  • आज रात 10 बजे से अगले सोमवार तक लॉकडाउन
  • सिर्फ जरूरी क्षेत्रों को मिलेगी छूट

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना वायरस की ताजा लहर से जूझ रही है. दिल्ली में हर दिन 25 हजार के करीब मामले आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. दिल्ली के कई अस्पतालों में आईसीयू बेड्स नहीं हैं, कहीं पर ऑक्सीजन की कमी है.

इस महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन सोमवार (आज) रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. 

एक हफ्ते के इस लॉकडाउन में क्या-क्या नियम लागू होंगे, क्या खुला रहेगा और कहां पर छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार के आदेशानुसार समझें...

-    दिल्ली में 19.04.2021 (सोमवार) रात 10 बजे से 26.04.2021 (सोमवार) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.
-    केंद्र सरकार के मंत्रालयों और दफ्तरों में काम करने वाले अफसरों को लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने की छूट रहेगी. (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    स्वास्थ्य, पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सर्विस, पानी, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कोरोना संबंधी काम से जुड़े हुए लोगों को भी लॉकडाउन के दौरान छूट रहेगी (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    सभी जजों, वकीलों, अदालत में काम करने वाले लोगों को छूट मिलेगी. (आईडी कार्ड, एंट्री पास, परमिशन दिखानी होगी)
-    सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, स्टाफ को बाहर जाने की छूट. अस्पताल, लैब, मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर और इसी क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को भी बाहर जाने की छूट (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    कोरोना का टेस्ट करवाने जाने वाले, वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को भी छूट (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आने/जाने वाले लोगों को बाहर जाने की छूट. (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    मीडिया से जुड़े लोगों को बाहर जाने की छूट (आईडी कार्ड दिखाना होगा)
-    एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले वाहनों को रोक-टोक नहीं. (आईडी कार्ड दिखाना होगा) 

Advertisement
दिल्ली सरकार के आदेश का एक हिस्सा.

क्लिक करें: Delhi Lockdown: क्या घर पर मंगवा पाएंगे खाना? जानें क्या है नियम

रोजमर्रा के किस क्षेत्र को कितनी छूट
-    सब्जी, फल, किराना, डेयरी, मीट, दवाई, न्यूज पेपर, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस, आईटी सर्विस से जुड़े लोगों को छूट.
-    बैंक, एटीएम खुले रहेंगे. ई-कॉमर्स की डिलीवरी चालू रहेगी. पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी स्टेशन भी खुले रहेंगे.
-    पानी, बिजली की सप्लाई चालू रहेगी. खाने की डिलीवरी और टेक अवे जारी रहेंगे, रेस्तरां में बैठकर खाने पर मनाही है. 

क्लिक करें: Delhi Lockdown: NCR के लोगों पर क्या होगा असर? पढ़ें 11 बड़े सवालों के जवाब

पब्लिक ट्रांसपोर्ट, प्लेस से जुड़ा हुआ आदेश
-    दिल्ली मेट्रो चालू रहेगी, सिर्फ 50 फीसदी यात्री सफर कर पाएंगे. 
-    पब्लिक बस, ऑटो, ई-रिक्शा चालू रहेंगे. 50 फीसदी यात्री सफर कर सकेंगे.
-    कैब, टैक्सी, ग्रामीण सेवा सर्विस चालू रहेगी. सिर्फ दो सवारी बैठ पाएंगी.
-    किसी भी शादी कार्यक्रम को इजाजत है. सिर्फ 50 लोग आ सकेंगे, हर किसी के लिए परमिशन लेनी होगी. 
-    मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क, सैलून, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, बार, पब, सभी बंद रहेंगे. 
-    राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम पर पाबंदी.
-    किसी स्टेडियम या ग्राउंड में मैच या प्रतियोगिता की अनुमति. लेकिन दर्शकों को इजाजत नहीं.
-    कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसका चालान काटा जा सकता है. 
-    किसी भी तरह की परमिशन के लिए अगर पास बनवाना है तो www.delhi.gov.in पर जाकर बनवा सकता है. 

Advertisement

क्लिक करें: दिल्ली लॉकडाउन: जानिए किन सेवाओं को मिली है छूट, कैसे मिलेगा ई-पास
 

दिल्ली में लौटी पाबंदी

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते करीब दो हफ्ते से हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब तो दिल्ली में हर रोज 20 हजार से अधिक कोरोना के केस आने लगे हैं. इसी कारण दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी ऐलान को करते हुए कहा कि दिल्ली में हालात और भी बदतर हो, इससे पहले लॉकडाउन लगाना जरूरी है.

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में आए केस: 25462
•    24 घंटे में हुई मौतें: 161
•    पॉजिटिविटी रेट: 29.64%
•    कुल केस की संख्या: 8,53,460
•    पॉजिटिव केस की संख्या: 74,941
•    अबतक हुई कुल मौतें: 12,121 


 

  • क्या अकेले दिल्ली के लॉकडाउन से कोरोना के केसों में कमी आ पाएगी?

Advertisement
Advertisement