scorecardresearch
 

दिल्लीः प्याज कीमतों पर घमासान, केजरीवाल के घर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

प्याज की बढ़ी कीमतें इन दिनों रुला रही हैं. प्याज की बेलगाम कीमतों के खिलाफ अब कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisement

  • कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
  • प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर सांठगांठ का लगाया आरोप

प्याज की बढ़ी कीमतें इन दिनों रुला रही हैं. प्याज की बेलगाम कीमतों के खिलाफ अब कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

गले में प्याज की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेसियों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़तीं प्याज की कीमतों के लिए केंद्र के साथ ही दिल्ली सरकार भी जिम्मेदार है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जमाखोरों का बोलबाला है.

जमाखोरी से बढ़ती गई कीमतें

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जमाखोरों के खिलाफ सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. इसकी वजह से आज प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार थी तब प्याज की कीमतें बढ़ने पर जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी. चोपड़ा ने दिल्ली सरकार पर जमाखोरों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया.

Advertisement

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी किया था प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं के मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन से पहले युवा कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरे थे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया था. दरअसल प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. राजधानी दिल्ली की मंडी में सोमवार को प्याज 80 से 90 रुपये की दर से बिकी. प्याज के कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें और बढ़ेंगी.

Advertisement
Advertisement