scorecardresearch
 

दिल्लीः तेज रफ्तार ट्रक ने 3 कारों को मारी टक्कर, कॉन्स्टेबल समेत 2 की मौत

दिल्ली के आर.के. पुरम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों पर कहर बरपाया. बेकाबू ट्रक ने पुलिस कॉन्स्टेबल और तीन गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें कॉन्स्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
टक्कर के बाद दो बार पलटी ईको कार
टक्कर के बाद दो बार पलटी ईको कार

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की जान चली गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बुधवार की रात आरके पुरम इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल और तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है जबकि हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कॉन्स्टेबल की मौके पर मौत
घटना हयात होटल के पास हुई. बुधवार देर रात करीब 12.40 बजे तेज रफ्तार ट्रेक ने खन्ना स्टेडियम के पास एक वैगनार कार को टक्कर मारी, जिसके बाद उसने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल दीपक को हिट किया. ट्रक तेज रफ्तार में दीपक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और दूसरी ईको कार को टक्कर मार दी. कॉन्स्टेबल दीपक की ईको कार और ट्रक के बीच दबने से मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दो बार पलटी ईको कार
पुलिस ने बताया कि दीपक के सिर में चोट लगी थी और साथ ही उसका एक कान भी कट गया था. ईको कार टक्कर लगने के बाद 2 बार पलटी. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में वैगनार कार को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.

ट्रक ने तीसरी कार को भी मारी टक्कर
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक वहां से भागने लगा और रिंग रोड की तरफ मुड़ गया, जहां उसने एक फॉक्स वेगन कार को पीछे से हिट किया और उसे भी काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. कार चला रहे प्रदीप ने बताया कि उस वक्त दूसरी कार में मौजूद कुछ लड़को ने ट्रक को किसी तरह रोका और प्रदीप को बचाया. इस बीच ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया जबकि लोगों ने हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ड्राइवर की तलाश जारी
कॉन्स्टेबल दीपक आर.के. पुरम थाने में तैनात थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement