देश मे बढ़ते कोरोना के मामले और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पापड़ वाले वीडियो के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बिल्कुल अलग तस्वीर देखने को मिली. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन रखी थी.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीपीई पहनकर, हाथ में पापड़ लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पापड़ वाले वीडियो के खिलाफ भी विरोध जताया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेंटिलेटर व अन्य हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध कराने का काम करे. लेकिन पीएम मोदी के मंत्री ‘भाभी जी के पापड़' खाने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रदर्शकारियों का ये भी कहना था कि कई मंत्री तो ‘गो कोरोना गो’ के नारे लगवा रहे हैं. क्या ऐसे कोरोना काबू में होगा?
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पापड़ का प्रचार करते हुए ये दावा कर रहे थे कि इसको खाने से कोरोना से बचाव होगा. जिसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान भले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट और मास्क लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. पुलिस ने कई बार कार्यकर्ताओं को इस बारे में सचेत किया, लेकिन वो नहीं माने और अंत में पुलिस ने सभी को हिरासत में किया और अपने साथ ले गई.