scorecardresearch
 

विधानसभा में हंगामा, सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगने पर दो युवकों की पिटाई, AAP विधायकों पर आरोप

दिल्ली विधानसभा में दो युवकों ने हंगामा कर दिया. दोनों युवकों ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी की और कागज उछाले. जिसके बाद दोनों युवकों को विधानसभा के बाहर निकाल दिया गया, बताया जा रहा है कि बाहर जाने के बाद दोनों युवकों की पिटाई की गई है. अभी आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर युवकों की पिटाई का आरोप लग रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा का सत्र

Advertisement

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन इस कदर हंगामा हुआ कि स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को तीस दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया. इन दोनों पर सदन में दर्शक दीर्घा से सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पर्चे उछालने का आरोप है. नौबत यहां तक आई कि विधानसभा में एम्बुलेंस और स्ट्रेचर बुलानी पड़ी.

 

विधानसभा के अंदर हंगामा, भगदड़, एम्बुलेंस और यहां तक कि स्ट्रेचर की तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही हैं. आरोप है कि सदन के अंदर हंगामा करने वाले आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के विधायकों ने इस कदर मारपीट की कि एक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. मामला बढ़ा तो सभी विधायकों की सहमति से सदन में प्रस्ताव पास कर दिया गया कि हंगामा करने वाले जगदीप राणा और राजन कुमार को 30 दिन के लिए जेल भेजा जाए.

Advertisement

 

Two men claiming to be AAP workers create ruckus inside Delhi assembly, level corruption allegations against Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/YntliEyrBY

 

दरअसल, दर्शकदीर्घा में बैठे आम आदमी पार्टी के जगदीप राणा और राजन कुमार अचानक केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन में पर्चे फेंकने लगे तो मार्शल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दोनों के साथ मारपीट की. पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस बुलाई और बीजेपी ने मांग की कि इस बात की जांच हो कि किसके बुलावे पर ये दोनों शख्स अंदर आए थे.

 

 

इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि हंगामा करने वाले दोनों शख्स आप विधायक राखी बिड़लान की सिफारिश पर अंदर आए थे. हालांकि विजेंदर गुप्ता दिल्ली से बाहर होने की वजह से सदन में मौजूद नहीं थे.

BJP का विरोध

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि विशेष सत्र शुरू होने से पहले ही वो विधानसभा को घेरेगी और केजरीवाल से सवाल पूछेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उन्हें बार-बार विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है, जबकि सत्र के दौरान सिर्फ राजनीतिक आरोपों के अलावा कुछ नहीं होता. बीजेपी के कार्यकर्ता बुधवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement