नोटबंदी होने के सात दिन गुजरने के बाद भी देशभर में हालात जस के तस ही बने हुए है. लोग खुले नोटों के लिए ठंड में भी बैंको और एटीएम के बाहर खड़े है. राजधानी दिल्ली में लोग रातभर एटीएम के बाहर ही ठंड में खड़े है और अपने पैसे निकालने की बारी का इंतजार कर रहे है.
दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के बैंक आफ बड़ौदा के बाहर लोग रात के वक्त लाइन लगाकर खड़े है ताकि सुबह एटीएम खुलते ही पैसे निकाले जा सकें. यही हाल दिल्ली के शाहदरा, चंद्रलोक और कनॉट प्लेस समेत सभी इलाकों का है. नोटबंदी के बाद से ही देशभर में अफरातफरी का माहौल है.
पंजाब बैंक के बाहर मौजूद महिलाएं यहां पूरी रात गुजारने को मज़बूर है और ऐसा हो भी क्यों नहीं घर में दूध है नहीं राशन खत्म हो चुका है और जो पैसे पड़े है वो किसी काम के नहीं हैं. कई दिनों से बैंक और एटीएम के चक्कर काटने बावजूद जब पैसे नहीं निकले तो रात से ही बैंक के बहार सोने को मज़बूर है.