दिल्ली के ज्यादातर लोग दिल्ली सरकार की ऑड-इवन परिवहन योजना को स्थाई रूप से लागू करने के पक्ष में हैं. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है. पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से दिल्ली-एनसीआर के हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में ज्यादातर लोगों ने इस योजना को पसंद किया. पीएचडी ने एक बयान जारी कर कहा कि 'ज्यादातर प्रतिभागी इस योजना को स्थाई रूप से लागू करने के पक्ष में मिले. इस योजना के पक्ष में 10 में से 6.2 अंक मिले'. सर्वेक्षण में इस योजना के कारण लोगों के यात्रा समय में कमी आने को 10 में से 5.7 अंक मिले.
सड़कों की हालत सुधारने की जरूरत
पीएचडी चेम्बर के महासचिव सौरभ सान्याल ने कहा कि हालांकि दिल्ली में कुछ जगहों पर ट्रैफिक में कमी देखी गई. लेकिन फिर भी कुछ इलाके ट्रैफिक जाम के शिकार रहे. दिल्ली के कुछ इलाकों में जरूरी ट्रैफिक नियमन और सड़कों की हालत सुधारने की जरूरत है. इस सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि अगर ऑड-इवन नियम स्थाई रूप से लागू होता है तो भी ज्यादातर लोग दूसरी कार खरीदने के पक्ष में नहीं हैं. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के बारे में लोगों की राय अच्छी नहीं रही. सर्वे में इसे 10 में से महज 4.3 अंक मिले. ज्यादातर लोगों (10 में 5.8 अंक) ने ऑड-इवन योजना पर अमल के दौरान यात्रा का अनुभव संतोषजनक बताया.