scorecardresearch
 

पेट्रोल पंप की हड़ताल के पीछे है केजरीवाल सरकार का ये फैसला!

पेट्रोल और सीएनजी पंप की हड़ताल के बीच आज दिल्ली में टैक्सी-ऑटो की भी हड़ताल है. टैक्सी एसोसिएशन ने यह हड़ताल सरकार की प्राइवेट कैब को लेकर पॉलिसी के खिलाफ बुलाई है. जबकि ऑटो वाले सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज स्ट्राइक कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-@ArvindKejriwal)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-@ArvindKejriwal)

Advertisement

दिल्ली में आज सभी पेट्रोल और सीएनजी पंप बंद रखे गए हैं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली में डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारियों की हड़ताल ने भी नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इस वजह से सोमवार को लोगों को घंटो बसों का इंतजार करना पड़ा. वहीं कुछ लोग दफ्तर तक नहीं जा सके.

क्या कहना है DDPA का

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DDPA) ने कहा का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने तेल कीमतों पर वैट कम नहीं किया है, जिससे चलते उनकी बिक्री काफी कम हो गई है.  दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 90 तक पहुंच रहे थे, जिसके मद्देनजर बीते 4 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने एक्साइड ड्यूटी घटाकर जनता को राहत दी थी. सरकार ने तेल की कीमत में 2.50 रुपये की कटौती की थी.

Advertisement

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, असम, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर सरकार ने भी वैट में कटौती कर जनता को राहत दी थी. जबकि दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया. प्रदेश बीजेपी इसे मुद्दा भी बना रही है और अब DDPA ने सरकार के इस स्टैंड को आधार बनाकर ही 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है.

खपत में 20 से 30 फीसदी की गिरावट

पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग की मानें तो दिल्ली में रोजाना 6,60,0000 लीटर पेट्रोल और डीजल की खपत होती है लेकिन पिछले 1 अक्टूबर से इसकी खपत में लगातार 20 से 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि पेट्रोल - डीजल एसोसिएशन ने 1 दिन के बंद का एलान किया.

डीलर्स एसोसिएशन का यह भी कहना है कि दिल्ली में बीएस 6 क्वालिटी का पेट्रोल और डीजल इस्तेमाल होता है जो कि प्रदूषण के लिहाज से काफी अच्छा है. लेकिन पड़ोसी राज्यों में बीएस-4 क्वालिटी का पेट्रोल और डीजल इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर लोग पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल भरवा कर दिल्ली में आएंगे तो उसे राजधानी दिल्ली की आबोहवा खराब होगी. इसके साथ ही उनके कारोबार पर गहरा असर पड़ेगा.

केजरीवाल ने बताया साजिश

Advertisement

हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज की हड़ताल को भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है. केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा है, 'पेट्रोल पंप मालिकों ने हमें निजी तौर पर बताया है कि यह हड़ताल बीजेपी प्रायोजित है. बीजेपी पेट्रोल पंप मालिकों पर यह थोप रही है. लगातार गंदी राजनीति के लिए जनता बीजेपी को चुनाव में जवाब देगी.'

Advertisement
Advertisement