scorecardresearch
 

दिल्ली के 'प्लास्टिक किंग' भंवरलाल दोषी बने संन्यासी, भव्य समारोह में ली जैन दीक्षा

दिल्ली के 'प्लास्टिक किंग' नाम से मशहूर भंवरलाल रुगनाथमलजी दोषी ने अपना 600 करोड़ का बिजनेस एंपायर छोड़ संन्यास ले लिया है. अहमदाबाद में रविवार को एक भव्य समारोह में उन्होंने जैन गुरू श्री गुणरत्न सुरीशवारजी महाराज से दीक्षा ली.

Advertisement
X
फोटो- youtube.com
फोटो- youtube.com

दिल्ली के 'प्लास्टिक किंग' नाम से मशहूर भंवरलाल रुगनाथमलजी दोषी ने अपना 600 करोड़ का बिजनेस एंपायर छोड़ संन्यास ले लिया है. अहमदाबाद में रविवार को एक भव्य समारोह में उन्होंने जैन गुरू श्री गुणरत्न सुरीशवारजी महाराज से दीक्षा ली.

Advertisement

करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद एजुकेशन ग्राउंड को 'सम्यम जहाज' की थीम पर तैयार किया गया था. इस समारोह में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी मौजूद थे. इस दौरान 100 साधु और साध्वियों के अलावा करीब डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

भंवराल की एक बेटी और दो बेटे हैं. वो 1982 से ही दीक्षा लेना चाहते थे. लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वो ऐसा नहीं कर सके. पिछले साल उन्होंने संन्यास लेने का संकल्प लिया.

समारोह में कुल 101 लोगों ने अगले पांच साल के अंदर जैन दीक्षा लेने का संकल्प लिया.

Advertisement
Advertisement