दिल्ली पुलिस के एक एसीपी के वकील बेटे की हत्या मामले की जांच चल रही है. वकील के दोस्तों ने ही कर्ज ना चुकाने को लेकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी थी. इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन दूसरा फरार था. अब दिल्ली पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को विकास नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित वकील के शव को भी बरामद कर लिया है. उसका शव हरियाणा में समल्खा के पास नहर से बरामद किया गया है. इस मामले की जांच पुलिस अभी भी कर रही है. मामला कर्ज का था और नहीं चुकाने की वजह से उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी.
ये भी पढें- ACP के वकील बेटे की हत्या, आरोपी दोस्तों ने नहर में फेंका शव
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि वकील लक्ष्य चौहान अपने दोस्तों के साथ हरियाणा एक शादी में गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या में शामिल अभिषेक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाद में उसने पूछताछ के बाद विकास का नाम कबूल किया.
हरियाणा के सोनीपत गए थे शादी में
शिकायत के मुताबिक, लक्ष्य अपने दोस्त विकास के साथ शादी के लिए निकला लेकिन विकास ने इससे पहले ही उसकी हत्या की साजिश रच ली थी. विकास ने अपने एक दोस्त अभिषेक के साथ हत्या की प्लानिंग की. 26 वर्षीय लक्ष्य अपनी इकोस्पॉर्ट कार में घर से निकला और विकास को साथ कर लिया. बाद में विकास ने अभिषेक को बुलाया और गाड़ी में बैठकर सभी हरियाणा के सोनीपत शादी में गए.
ये भी पढ़ें: 'पांच मांगें पूरी कर दो तो छोड़ दूंगा राजनीति...' हरियाणा में बोले अरविंद केजरीवाल
नहर के सामने खड़ा था वकील, तभी दोस्त ने दिया नहर में धक्का
शादी से लौटने के दौरान विकास ने बहाने से लक्ष्य को गाड़ी से उतारा. अभिषेक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लक्ष्य जब पानीपत में एक नहर के पास नेचर कॉल के लिए खड़ा था, तभी विकास ने उसे नहर में धक्का दे दिया. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने लक्ष्य का शव अब बरामद कर लिया है और उसकी कार भी आरोपियों के पास से जब्त कर ली गई है.