देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली में किराये के घर में रहने वाली कश्मीरी युवती ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक और अन्य लोगों ने उनपर नस्लभेदी टिप्पणी की, साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. युवती ने ट्वीट कर इन आरोपों का खुलासा किया, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग इस मामले में हरकत में आया है.
अब दिल्ली पुलिस भी इस केस को लेकर एक्टिव हुई है और मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. युवती ने बुधवार देर रात को ही अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.
ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिल्ली में रहने वाली महिला ने ये आरोप लगाए. जिसमें बताया कि मकान मालिक उसे आतंकवादी बुलाते हैं और अन्य कमेंट्स से परेशान करते हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया और मदद करने का भरोसा दिया.
युवती ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनके मकान मालिक एक अन्य शख्स के साथ उनके कमरे में आए और उसे आतंकी बुलाने लगे. इसके अलावा फर्नीचर पर तोड़फोड़ की, उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है और मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पुलिस ने इस पूरे मामले में स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि 14 सितंबर की रात 8:40 पर एक पीसीआर कॉल की गई थी कि अमर कॉलोनी इलाके में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की जा रही है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता लगा कि वह घर कश्मीर की रहने वाली नूर भट्ट और उनकी बहन योजना अहमद ने किराए पर लिया हुआ है.
पीसीआर कॉल वहां रहने वाली करूणा मखीजा ने की थी. लेकिन मौके पर पहुंचने पर नूर भट्ट ने बताया कि करूणा मखीजा ने उनके घर के ताले तोड़े. उनका फर्नीचर हटाया. कपड़े चुराए और साथ में 20 हजार कैश भी गायब है. पुलिस को जांच में पता लगा कि इन लोगों के बीच पहले भी किराए को लेकर झगड़े और विवाद हुए हैं. बिजली का बिल न देने की वजह से बीएसईएस ने घर की बिजली काट रखी है.
पूरे मामले पर नूर भट्ट ने एक लिखित शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने अमर कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही करुणा मखीजा ने भी पुलिस को एक शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है.
उधर, इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने दिल्ली में रहने वाली कश्मीरी लड़की नूर के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.