scorecardresearch
 

kashmir files को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर, थियेटरों के आसपास सुरक्षा बढ़ी

कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) मूवी को लेकर कई जगह समर्थन और कई जगह विरोध की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को नोएडा के GIP मॉल में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बहुत हंगामा हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगलवार को नोएडा के मॉल में फिल्म के शो के दौरान हंगामा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया है. खासतौर से ऐसे इलाके जहां मिक्स पॉपुलेशन की बड़ी संख्या है. इन इलाकों में पुलिस को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कई इलाकों में थियेटर के आसपास पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च को दिल्ली के तमाम जिलों के डीसीपी, पीसीआर और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में चल रहा 'द कश्मीर फाइल्स' का शो अचानक रुक गया. फ़िल्म देखने वाले दर्शकों ने इसको लेकर हंगामा किया और फ़िल्म को साजिशन रोकने की बात कही. इस दौरान थिएटर से मूवी देखने पहुंचे दर्शकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और दुबारा से व्यवस्था को दुरुस्त किया.

बॉक्स ऑफ‍िस पर फ‍िल्म का बोलबाला

माना जा रहा है कि मोदी का यह कड़ा संबोधन उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इसकी आलोचना की है. वैसे छोटे बजट की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फ‍िल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है क‍ि फ‍िल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement