scorecardresearch
 

चाणक्‍यपुरी से गिरफ्तार किए गए विदेशी ठग

चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने चार ऐसे विदेशी नटवरलालों को पकड़ा है जो एक प्राइवेट सामान बेचने वाली मशहूर वेबसाइट पर विदेशी मोटरसाइकिलों को बेहद कम दामों पर बेचने का दावा करते थे.

Advertisement
X

चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने चार ऐसे विदेशी नटवरलालों को पकड़ा है जो एक प्राइवेट सामान बेचने वाली मशहूर वेबसाइट पर विदेशी मोटरसाइकिलों को बेहद कम दामों पर बेचने का दावा करते थे.

Advertisement

एक पीड़ित ने गिरोह से संपर्क किया और ये शातिर बड़ी आसानी से उसके 3 लाख डकार गए. जब पीड़ित ने पैसे वापस करने की बात कही तो उसे कम दामों में विदेशी गाड़ी देने का फिर से झूठा वादा किया गया, लेकिन उसके बाद पीड़ित ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की और इस बड़े गड़बड़झाले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने जब सख्ती से इन जालसाजों से पूछताछ की तो पता चला कि गिरोह लोगों को रुपये के बदले डॉलर देने का दावा भी करता था. गिरोह के पास ब्लैक बॉक्स भी बरामद हुआ है, जिससे ये रुपये को डॉलर में कनवर्ट करने का फर्जी दावा करते थे.

गिरोह बंद डिब्बे में केमिकल डालकर रुपये को डॉलर में कनवर्ट करने की बातकर लोगों को ठगता था.

अब तक की तफ्तीश में ये भी बात सामने आई है कि पूरा गिरोह फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश में रह रहा था. पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये की फेक इंडियन और फेक विदेशी डॉलर भी बरामद किए हैं. पुलिस अब गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि अबतक ये गिरोह  और किन-किन लोगों को ठग चुका है.

Advertisement
Advertisement