scorecardresearch
 

3 राज्यों में आतंक फैलाने वाला अपराधी को दिल्ली पुलिस ने MP से किया गिरफ्तार, 1995 से था फरार

दिल्ली पुलिस ने 30 साल से फरार अंतरराज्यीय अपराधी किशोर (50) को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है. वह हत्या, डकैती और हथियार तस्करी समेत 10 गंभीर मामलों में वांछित था. किशोर 1995 में भाई की हत्या का बदला लेने के बाद अपराधी बना और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी किशोर (50) के रूप में हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोर मध्य प्रदेश के जबलपुर में छिपा हुआ है और वहां एक ट्यूशन सेंटर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने जबलपुर पहुंचकर उसे धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि किशोर के खिलाफ 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- 'ये इलाका हमारा है, यहां से निकल जाओ, वरना...', अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को दी थी धमकी, वांटेड बदमाश को छुड़वाया

गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदलता था ठिकाने

इनमें 1995 में उत्तर प्रदेश में की गई हत्या, दिल्ली के मालवीय नगर में डकैती और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) एवं मादक पदार्थ निषेध अधिनियम (NDPS Act) के तहत कई अपराध शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था. विभिन्न अदालतों ने उसे घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) करार दिया था.

Advertisement

अपराध की दुनिया में कैसे आया किशोर?

पूछताछ के दौरान किशोर ने खुलासा किया कि उसने अपराध की दुनिया में कदम तब रखा जब 1995 में अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया और लगातार अपराध करता रहा. दिल्ली पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर उससे और भी मामलों की पूछताछ करेगी, जिससे अन्य अपराधों का भी खुलासा होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement