महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. AAP विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दिल्ली में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रविवार शाम को साकेत कोर्ट ने अमानतुल्ला को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधायक की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है.'
अपने विधायक की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल पीएम मोदी पर तो हमलावर रहे ही, मामले को दलित उत्पीड़न और गुजरात से भी जोड़ दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आनंदीबेन गुजरात में दलितों-पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती हैं और मोदीजी दिल्ली वालों को झूठे केस में जेल भेजते हैं. दिल्ली-गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे.
आनंदीबेन गुजरात में दलितों पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती,मोदीजी दिल्ली वालों को झूठे केस में जेल भेजते। दिल्ली गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2016
वहीं आप समर्थकों ने जामिया नगर थाने पर पहुंचकर विधायक को सामने लाने की मांग की. उन लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. इसके अलावा बदरपुर बॉर्डर के पास भी आप समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम किया.
Another AAP MLA arrested on spurious charges. History wl record the Modi rule as the darkest time for democracy post Emergency #CowardModi
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) July 24, 2016
'बीजेपी के इशारे पर हुई ऊना हिंसा'
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने ऊना हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. रविवार सुबह किए ट्वीट में केजरीवाल ने ऊना में दलितों की पिटाई और हिंसा के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है.
केजरीवाल ने लिखा, 'दलित हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी से साबित होता है कि ये हमले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय सहयोग से हो रहे हैं.'
PM Modi's continued silence on dalit attacks proves that these attacks are taking place with active support from top BJP leadership
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2016
गुजरात सरकार पर दलितों का दमन करने का आरोप
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजकोट जाकर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की थी. इस दौरान केजरीवाल ने गुजरात सरकार को दलित विरोधी करार दिया. उन्होंने गुजरात सरकार पर दलितों का दमन करने का आरोप लगाया.
'आत्महत्या के बजाय करें आंदोलन'
केजरीवाल की मानें तो पहले भी दलितों पर कई हमले हुए लेकिन किसी की खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. दिल्ली के सीएम ने पीड़ितों से कहा कि वे आत्महत्या करने की बजाय आंदोलन करें. केजरीवाल ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा, 'दलितों को अन्याय के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए आत्महत्या नहीं'.