दिल्ली के संगम विहार से गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को साकेत कोर्ट ने 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विधायक की गिरफ्तारी के दौरान खूब हंगामा हुआ. पुलिस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से दिनेश मोहनिया को खींचकर अपने साथ ले गई. मोहनिया पर 4 दिन पहले एक महिला से बदसलूकी के मामले में केस दर्ज हुआ था.
केजरीवाल ने पीएम मोदी साधा निशान
दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अपने विधायक की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली में इमरजेंसी घोषित कर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए विधायकों के खिलाफ फर्जी केस कराए जा रहे हैं.
Dinesh mohaniya arrested from his press conference in front of all TV cameras. What msg does Modi want to give to everyone?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2016
Aap dekh sakte hain Police kaise gundagardi karke mujhe le jaa rahi hai: Dinesh Mohaniya,AAP MLA pic.twitter.com/NfbSwRZcec
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
Delhi: AAP MLA Dinesh Mohaniya's supporters protest outside Neb Sarai Police Station against his arrest pic.twitter.com/3WISFKhfh5
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
मोहनिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
दरअसल दिनेश मोहनिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पर लगे आरोपों की सफाई देने के लिए आयोजित की थी. दिल्ली पुलिस ने दिनेश मोहनिया के खिलाफ छेड़छाड़ से जुड़े धारा-354 और 354B के तहत केस दर्ज किया है, ये धाराएं गैर-जमानती हैं. वहीं मोहनिया पर शुक्रवार को तुगलकाबाद इलाके में एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप भी लगा है, जिसपर एफआईआर भी दर्ज हुई है.
We have added 354 and 354b sections of the IPC as well: Jimmy Chiram,ACP,Delhi Police on AAP MLA Dinesh Mohaniya pic.twitter.com/lMQk8HintF
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
मोहनिया के समर्थकों का हंगामा
वहीं मोहनिया को नेब सराय पुलिस स्टेशन लेने जाने के बाद थाने के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. समर्थकों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं थाने मोहनिया से मिलने AAP नेता सौरव भारद्वाज और सोमनाथ भारती पहुंचे. वहीं इस गिरफ्तारी पर AAP नेता से प्रेस कॉन्फेंस कई सवाल उठाए, AAP नेता आशुतोष ने कहा कि पुलिस ने जिस तरीके से मोहनिया को गिरफ्तार किया वो सरासर गलत है.
He (Dinesh Mohaniya) was summoned by police after a complaint was filed against him: Ishwar Singh (DCP, South) pic.twitter.com/FcOyZNhkyy
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
महिला ने लगाया था बदसलूकी का आरोप
दिनेश मोहनिया के खिलाफ एक महिला ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. नूर बानो का आरोप है कि जब वह पानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची, तो विधायक ने उसकी एक न सुनी. महिला ने कहा, 'मैं शिकायत लेकर गई थी. लेकिन विधायक ने मुझे धक्का दिया और बुरे तरीके से बात की. वहां कई और महिलाएं भी मौजूद थीं. विधायक और उसके कार्यकर्ता ने सबके साथ ऐसा ही बर्ताव किया और कहा कि हंगामा करोगी तो पानी नहीं मिलेगा.' जबकि विधायक ने आरोपों से इनकार किया है.