दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता जितेंद्र लांबा को गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि उन्होंने दो दिन पहले पार्टी के पश्चिमी दिल्ली के इंचार्ज रघु साहनी पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें साहनी बाल-बाल बच गए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दो दिन पुरानी है. जनकपुरी इलाके में रघु साहनी अपनी कार से जा रहे थे, तभी जितेंद्र लांबा ने कथित तौर पर उनपर गोली चलाई. हालांकि गोली साहनी की कार में लगी, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और हमला किन कारणों से किया गया, इस बाबत अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.