scorecardresearch
 

अकेली महिलाओं को पीटतीं, फिर लूट लेतीं... दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा महिलाओं का गैंग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने अकेली महिला पर डकैती की कोशिश और हमला करने के आरोप में 4 महिलाओं के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक अकेली महिला पर डकैती की कोशिश और हमला करने के आरोप में चार महिलाओं के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्रा वीर ने कहा कि आरोपी अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे, उनका रास्ता रोककर उनका सामान छीन लेते थे और अक्सर विरोध करने पर हिंसा पर उतर आते थे.

Advertisement

पुलिस को 17 जनवरी को शिकायत मिली थी कि गिरोह ने एक महिला का पर्स और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, जिसके कारण उसके साथ हाथापाई हुई और वह घायल हो गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

महिलाओं को ही शिकार बनाता था गिरोह

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके बाद पीड़िता की पहचान के आधार पर आरोपी रेशमा (35), जानवी (19), कोमल (19) और निशा (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये सभी फरीदपुरी के पास की रहने वाली हैं. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पहले भी ऐसी ही वारदातें करने की बात कबूल की है. हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. डीसीपी ने बताया कि गिरोह ने अलग-अलग लोगों, खासकर महिलाओं को अपना शिकार बनाकर कीमती सामान छीनने और पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम करता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement