उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास जारी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रणबीर भट्टी के रूप में हुई है, जो न्यू उस्मानपुर का रहने वाला है. कन्हैया कुमार गत 17 मई को आम आदमी पार्टी के न्यू उस्मानपुर कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तब कथित तौर पर दो लोगों ने उन पर हमला किया- एक ने उन्हें थप्पड़ मारा और दूसरे ने उन पर काली स्याही फेंक दी थी.
कांग्रेस और कन्हैया कुमार के कार्यालय ने दावा किया था कि हमलावर भाजपा से जुड़े थे और पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के राइट हैंड थे. वहीं मनोज तिवारी के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कन्हैया कुमार के दावे का खंडन किया और कांग्रेस पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया. बता दें कि मनोज तिवारी एक बार फिर पूर्वोत्तर दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर कथित हमले के मामले में शिकायत दर्ज की थी. उत्तर-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा की शिकायत पर शिकायत दर्ज की गई थी.
कन्हैया कुमार न्यू उस्मानपुर स्थित AAP कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जिसकी मेजबानी AAP पार्षद छाया शर्मा ने की थी. बैठक के बाद जब कन्हैया कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें माला पहनाई. इसी दौरान एक युवक ने कांग्रेस नेता को चाटा मारने की कोशिश की और दूसरे ने उन पर स्याही फेंक दी. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला यहां से दो बार के भाजपा सांसद मनोज तिवारी से है. इंडिया ब्लॉक में सीट-शेयरिंग फार्मूले के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है. कांग्रेस दिल्ली की तीन संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP ने बाकी चार निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.