राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 13 मजदूरों पर कार चढ़ाने के आरोप में एक 30 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. हादसे में सभी 12 मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना उत्तरी दिल्ली के निगमबोध घाट के निकट रविवार रात करीब 10:15 बजे हुई. घटना के वक्त कार में आरोपी की भाभी भी मौजूद थी. पश्चिम विनोद नगर का निवासी ऋषि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है और घटना के वक्त पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके से पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर जा रहा था.
सभी घायल मजदूरों को तीन अलग-अलग अस्पतालों- बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, सुश्रुता ट्रॉमा सेंटर और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक 20 वर्षीय मजदूर इकराज की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, चार मजदूरों का फैक्चर हुआ है. इनमें अधिकांश को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.