scorecardresearch
 

दिल्ली: प्रॉपर्टी डीलर ने 13 मजदूरों पर चढ़ाई कार, एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 13 मजदूरों पर कार चढ़ाने के आरोप में एक 30 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. हादसे में सभी 12 मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 13 मजदूरों पर कार चढ़ाने के आरोप में एक 30 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. हादसे में सभी 12 मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना उत्तरी दिल्ली के निगमबोध घाट के निकट रविवार रात करीब 10:15 बजे हुई. घटना के वक्त कार में आरोपी की भाभी भी मौजूद थी. पश्चिम विनोद नगर का निवासी ऋषि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है और घटना के वक्त पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके से पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर जा रहा था.

सभी घायल मजदूरों को तीन अलग-अलग अस्पतालों- बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, सुश्रुता ट्रॉमा सेंटर और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक 20 वर्षीय मजदूर इकराज की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, चार मजदूरों का फैक्चर हुआ है. इनमें अधिकांश को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
Advertisement