दिल्ली पुलिस ने हाल में एक सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपी के दो साथियों को भी पकड़ा है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने 6 मई को शंकर रोड पर रिज एरिया के पास एक लड़की और उसके दोस्त के साथ न केवल लूटपाट की. बल्कि लड़की के साथ बलात्कार की घटना को भी अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक बीते 6 मई को पीडिता अपने दोस्त के साथ आरएमएल अस्पताल से वापस अपने घर जा रही थी. इस बीच, रिज एरिया में इन युवकों ने लड़की पर हमला बोल दिया. लड़की से रेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
बसंता पर दर्ज हैं 24 मामले
आरोपियों में एक का नाम बंसता है जो सीरियल रेपिस्ट है. पुलिस के मुताबिक, बसंता पर 24 आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें से 19 में उसे सजा मिल चुकी है.
पुलिस के मुताबिक बसंता ने 15 साल की उम्र में जुर्म की दुनिया में कदम रखा. तब से वो लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. जेल में बिताने के बाद जब वो बाहर आता है तो एक वारदात को अंजाम देता है. उसने पूछताछ में बताया है कि पिछले 10 महीने में उसने आठ महिलाओं से बलात्कार किया है. हालांकि, उसके बयान की सत्यता की जांच की जा रही है.
पुलिस की मानें तो बसंता ने 1980 में रेप की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उसने 1984 में दोबारा रेप की घटना को अंजाम दिया. अब पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है ताकि इस बार उसे सख्त सजा मिले.