दिल्ली पुलिस ने 73 लाख रुपये की ठगी के एक मामले में वांछित आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जिसे हरियाणा के जींद जिले के उचाना मंडी से पकड़ा गया है.
न्यज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, यह मामला 5 जून 2024 को दर्ज हुआ था, जब शिकायतकर्ता राम निवास ने आरोप लगाया कि मोहित ने उसे दिल्ली के सिंघू इलाके में एक प्लॉट बेचने का झांसा देकर 73 लाख रुपये ठग लिए. जब राम निवास को पता चला कि ऐसा कोई प्लॉट अस्तित्व में ही नहीं है, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
लंबे समय से फरार था आरोपी
मोहित ठगी के बाद लगातार फरार था और पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हर बार अपनी लोकेशन बदलता रहा. आखिरकार, टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि वह हरियाणा के उचाना कलां इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया.
कौन है आरोपी मोहित?
पुलिस जांच में पता चला कि मोहित हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और एक ग्रेजुएट है. पहले वह प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करता था, लेकिन बाद में उसने लोगों को ठगना शुरू कर दिया. वह महंगे प्लॉट और प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों से बड़ी रकम ऐंठता था और फिर फरार हो जाता था. दिल्ली पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.