दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी जिले के रोहिणी इलाके में कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगन (32), सुमन, शिवम (27) और राहुल (27) के तौर पर हुई है. पुलिस ने छह चोरी की कारें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पुलिस को 26 फरवरी को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की गाड़ियां बेचने की योजना बना रहे हैं. इन वाहनों को रोहिणी के अलग-अलग इलाकों में छुपाकर रखा गया था.
कार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
सूचना के आधार पर पुलिस ने बवाना नहर के पास जाल बिछाया और दोपहर 3:30 बजे खेड़ा कलां से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका. जांच करने पर पता चला कि यह कार आदर्श नगर से चोरी हुई थी. कार से एक और नंबर प्लेट मिली, जो शहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई चोरी से जुड़ी थी.
इसके बाद पुलिस ने गगन और सुमन को गिरफ्तार कर लिया और अलीपुर क्षेत्र से दो और चोरी की गाड़ियां जब्त कीं. इसी तरह, रोहिणी में एक और जाल बिछाया गया, जहां महेंद्र पार्क इलाके से चोरी हुई एक कार को रोका गया. इस दौरान शिवम और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
पूछताछ में आरोपियों ने कई कार चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और आगे की जांच जारी है.