भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दिल्ली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. श्रीसंत के अलावा राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ियों अंजित चंदीला और अंकित चव्हाण की भी गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है.
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत और उनके 2 अन्य साथियों को देर रात 2:30 बजे दक्षिण मुंबई के ट्राईडेंट होटल से आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. इस मामले में राजधानी दिल्ली से 3 और मुंबई से 4 सट्टेबाजों की भी धरपकड़ की गई है. इन खिलाड़ियों को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा.
राजस्थान और मुंबई इंडियंस टीमों के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला गया था. उस मैच में राजस्थान की हार हुई थी. पुलिस को शक है कि मैच फिक्स था. उस मैच में हालांकि अंकित चव्हाण ही खेल रहे थे, जबकि श्रीसंत और अजित चंदीला मैच से बाहर थे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के पास इससे पूर्व कई मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने का इनके खिलाफ सबूत हैं. यही नहीं कहा जा रहा है कि मोहाली में पंजाब और राजस्थान के बीच हुआ मैच भी फिक्स था.
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ओवर फिक्सिंग के लिए पैसा लिए थे. खिलाड़ियों ने कहा था कि वे एक ओवर में 20 रन देंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'हम इस मामले से खुद हैरान हैं. हम पुलिस की जांच में पूरी मदद करेंगे.'
राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा, 'हमें बताया गया है कि हमारे 3 खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में जांच के लिए हिरासत में लिया गया है. हम इससे हैरान हैं. हमारे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है और इसी कारण हम दूसरी बातों की पुष्टि नही कर सकते.'
'हम इस मामले को लेकर बीसीसीआई के सम्पर्क में हैं. हमने साफ कर दिया है कि जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे. राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन स्पॉट फिक्सिंग या फिर खेल को बदनाम करने वाले किसी अन्य तरह के मामले को लेकर कड़ा रुख रखता है.'
उधर स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया गया है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को धोनी और भज्जी ने फंसाया है. मलयालम मनोरमा अखबार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया है कि धोनी और हरभजन उनके बेटे के करियर को खत्म करना चाहते हैं.
क्या है स्पॉट फिक्सिंग?
स्पॉट फिक्सिंग एक तरह की सट्टेबाजी है, जिसमें सट्टेबाज खिलाड़ी को मैच के दौरान ऐसे काम करने के बदले पैसे देते हैं, जिनसे मैच का परिणाम प्रभावित नहीं होता. मसलन इसके तहत खिलाड़ी पूर्व निर्धारित तरीके से जानबूझकर नो बॉल फेंक सकता है.