दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहैल के रूप में हुई है, जो दिल्ली के बवाना स्थित जे.जे. कॉलोनी का निवासी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उसे नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से दबोचा और उसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, 26 मार्च को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है.
इसके बाद पुलिस टीम ने नरेला-बवाना रोड पर जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान, सोहेल ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया कि वह इलाके में अपनी धाक जमाने के लिए हथियार रखता था और सोशल मीडिया पर दिखाता था.
उसने पुलिस को अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़े कुछ संभावित सुराग भी दिए हैं, जिनकी जांच जारी है. दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोहेल को यह अवैध हथियार कहां से मिला और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.