scorecardresearch
 

दिल्ली: घर में घुसकर चुराई 30 लाख की ज्वेलरी... बचपन के दोस्त ने रची थी साजिश, दो गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 30 लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी हो गे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस वारदात की साजिश पीड़ित के ही बचपन के दोस्त ने रची थी, जो फिलहाल फरार है.

Advertisement
X
पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: AI)
पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: AI)

दिल्ली पुलिस ने 30 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहनों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए गहनों को भी बरामद कर लिया है. यह वारदात 22 जनवरी को आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक घर में हुई थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले की जांच के दौरान संदिग्धों की तलाश शुरू की और 26 जनवरी को दो आरोपी 23 वर्षीय अर्जुन और 40 वर्षीय दिनेश को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान अर्जुन के पास से एक सोने की चेन बरामद की गई. वहीं दूसरे आरोपी दिनेश ने पुलिस को उस बाइक के बारे में जानकारी दी, जिसमें बाकी के गहने छिपाकर रखे गए थे.

यह भी पढ़ें: UP: दिन में कबाड़ी बनकर की रेकी, फिर रात में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, चार चोर समेत ज्वेलर गिरफ्तार

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस चोरी की साजिश अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर बनाई थी. प्रशांत एक फैक्ट्री मालिक है और पीड़ित का बचपन का दोस्त भी था. पुलिस का कहना है कि प्रशांत को पीड़ित के घर के बारे में पूरी जानकारी थी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस प्रशांत की तलाश कर रही है, जो अब तक फरार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह की कोई वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद इस चोरी से जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement