दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक व्यापारी के घर में घुसकर दो बदमाशों ने पहले फायरिंग की. फिर फिरौती की मांग वाली पर्ची फेंककर फरार हो गए. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. दोनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस का कहना है कि दिल्ली के गैंगस्टर इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मामला 30 नवंबर का है. यहां दोनों आरोपी बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारी के घर पर फायरिंग कर जबरन वसूली की मांग वाली पर्ची फेंक कर भाग गए थे. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. उसमें एक आरोपी गोली चलाते और पर्ची फेंकता दिखा.
वहीं, दूसरे सीसीटीवी में दोनों आरोपी बाइक पर फरार होते नजर आए. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. तब क्राइम ब्रांच को पता लगा कि दोनों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं और नाबालिग हैं. पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक की और बुधवार को उन्हें हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि दोनो किस गैंगस्टर के इशारे पर धमकी देने आए थे.
दिल्ली में युवती गोली मारकर हत्या
हाल ही में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक युवती की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतका की शिनाख्त पूजा यादव (24) के रूप में हुई. आरोपी ने पूजा पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं. बाद में वह फरार होने लगा. हमले के बाद पूजा के भाई ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी ने पूजा के भाई पर भी दो गोलियां चला दी. हमले में भाई बाल-बाल बच गया.
शादीशुदा शख्स से था पूजा का अफेयर
बाद में आरोपी मौके पर ही अपनी बिना नंबर की बाइक छोड़कर पैदल फरार हो गया. खून से लथपथ युवती को अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. छानबीन के बाद पुलिस ने पूजा को गोली मारने वाले आरोपी को दबोच लिया. इसकी पहचान जैतपुर निवासी रॉकी (31) के रूप में हुई. दरअसल पूजा की रॉकी के शादीशुदा बड़े भाई कृष्ण प्रधान से नजदीकियां थीं. यह रॉकी और उसके परिवार को पसंद नहीं थी. पूजा से पीछा छुड़ाने के लिए रॉकी ने उसकी हत्या की.