राजधानी दिल्ली में 23 साल की महिला से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के
ASI पर शराब के नशे में रिवॉल्वर की नोंक पर महिला से रेप करने का आरोप है.
आरोपी एएसआई जयवीर को बरखास्त कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पीड़ित महिला ने बताया कि दिल्ली पुलिस के ASI ने शराब पी रखी थी और अपनी रिवॉल्वर के दम पर उसका रेप किया.
सीसीटीवी में रेप की ये घिनौनी वारदात कैद हो गई है. पुलिस ने रेप और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ASI को तिहाड़ जेल भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अहम सबूत की तरह देख रही है.