दिल्ली पुलिस के द्वारका इलाके में डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग ले रहे थे. उसी दौरान वर्चुअल मीटिंग में एक एएसआई बिना इजाजत जुड़ गया. एएसआई ने एक जातीय टिप्पणी भी कर दी, जो मीटिंग में सभी अधिकारियों ने सुन ली. इसके बाद डीसीपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. डीसीपी की इस मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
दिल्ली के द्वारका इलाके के डीसीपी शंकर चौधरी 3 दिन पहले इलाके में लॉ एंड ऑर्डर के सिलसिले में एक वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. इस मीटिंग में इलाके के तमाम एसएचओ, एसीपी और एडिशनल डीसीपी को मौजूद रहना था. मीटिंग खत्म करने से पहले डीसीपी ने वर्चुअल मीटिंग में मौजूद एडिशनल डीसीपी विक्रम मीना को कुछ काम के सिलसिले में आदेश दिया.
इसी दौरान मीटिंग में एक अचानक ASI बिना इजाजत जुड़ गया और उसने एडिशनल डीसीपी की जाति पर कमेंट करते हुए कुछ अपशब्द कह दिए. ASI को मालूम नहीं था कि उसकी बात डीसीपी समेत तमाम अधिकारियों ने सुन ली है. जैसे ही डीसीपी ने ASI के एडिशनल डीसीपी को लेकर किए गए कमेंट को सुना, वर्चुअल मीटिंग में ही ASI को निलंबित कर दिया. उन्होंने डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश कर दिए.
दरअसल इस मीटिंग का वर्चुअल लिंक इलाके के तमाम पुलिसकर्मियों को मिल जाता है, लेकिन मीटिंग में इजाजत सिर्फ एसएचओ और उसके ऊपर के रैंक को ही होती है. दिल्ली पुलिस का ये वीडियो वायरल हो गया है.