scorecardresearch
 

हरियाणाः मुठभेड़ के बाद ATM उखाड़ने वाले बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का ASI घायल

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 25 राउंड गोलियां चलीं. गिरफ्तार बदमाशों के नाम अहमद उर्फ कलमा और सद्दाम बताया जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः पीटीआई)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः पीटीआई)

Advertisement

  • दोनों तरफ से 25 राउंड फायर
  • ASI के हाथ में लगी गोली

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के मेवात से मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ने वाले गैंग के सदस्य हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 25 राउंड गोलियां चलीं. गिरफ्तार बदमाशों के नाम अहमद उर्फ कलमा और सद्दाम बताया जा रहा है.

इस एनकाउंटर में अहमद घायल हो गया, जबकि दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राकेश को भी गोली लगी है. राकेश और अहमद को पुलिस ने मेवात के पास ही एक हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. एएसआई राकेश को हाथ में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने डंडे ले रखे थे. भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर भी फेंके. पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से एक .32 बोर की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद किए गए हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि शातिर बदमाश अहमद मेवात इलाके के एक गांव में छिपा हुआ है. पुलिस की एक टीम पहले से ही बदमाशों की तलाश में मेवात में मौजूद थी. वह टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस की भी एक टीम थी. पुलिस टीम ने जब अहमद और उसके साथी सद्दाम को घेर लिया और उसे सरेंडर करने को कहा, तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चल ही रही थी कि शोर सुनकर आस-पास के गांव वाले जुट गए. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया, लेकिन पुलिस ने भीड़ को समझा कर काबू पा लिया. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश अहमद और उसके साथी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया. अहमद के घुटने पर गोली लगी है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अहमद ने बताया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम मशीनें उखाड़ने की अब तक सात वारदातों को अंजाम दिया है. इसके लिए वे पहले कोई बड़ी गाड़ी लूटा करते थे, फिर उसी गाड़ी से ये एटीएम उखाड़ कर ले जाते थे. एटीएम लूट के अलावा भी इन पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

रजोकरी इलाके से 4 और 5 अगस्त की रात भी अहमद ने एटीएम उखाड़ लिया था. पुलिस के मुताबिक अहमद पर 22 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसमें जान से मारने की कोशिश, पुलिस टीम पर गोली चलाना भी शामिल है. अहमद पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

Advertisement
Advertisement