चेन खींचने और छेड़खानी करने वालों से लड़ने वाली 12 बहादुर लड़कियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया.
मध्य क्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके गौतम ने कहा कि मध्य क्षेत्र की सात और उत्तरी दिल्ली की पांच लड़कियों को उनके बहादुरी भरे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को सम्मानित किया गया. उन्हें नकदी के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.
-इनपुट भाषा