scorecardresearch
 

नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मोदीनगर और जींद से पकड़ा गया 2000 लीटर मिलावटी घी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली घी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गाजियाबाद के मोदीनगर और हरियाणा के जींद में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फैक्ट्री से 2000 लीटर नकली घी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल बरामद किया है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने नकली घी बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश. (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस ने नकली घी बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश. (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलावटी नकली घी बनाने वाले और उसे बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने डालडा घी, रिफाइंड, तेल और कच्चा माल समेत पैकिंग सामग्री बरामद की है. क्राइम ब्रांच ने मोदीनगर और हरियाणा के जींद में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा का रहने वाला कृष्ण गोयल पिछले डेढ़ साल से नरेश सिंघला के साथ पार्टनरशिप में कारोबार कर रहा था. दोनों मिलकर पिछले दो सालों से एक फैक्ट्री चला रहे हैं. कृष्ण गोयल, नरेश सिंघला से मिलावटी और नकली 'देसी घी' खरीदता है और इसे रितिक खंडेलवाल समेत अन्य खरीदारों को बेचता है. 

पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों की पहचान, रितिक खंडेलवाल, संजय बंसल, रोहित अग्रवाल, कृष्ण गोयल और अश्वनी के रूप में हुई है.

2500 लीटर कच्चा माल बरामद

पुलिस ने एक फैक्ट्री से लगभग 2500 लीटर कच्चा माल, घी बनाने की मशीन, पैकिंग मशीन और घी बनाने के लिए जरूरी अन्य उपकरण हरियाणा के जींद में स्थित एक फैक्ट्री से बरामद किया है.

हरियाणा के जींद में नकली घी स्टोर करने और सप्लाई करने के लिए एक गोदाम को भी दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने गोदाम से अमूल घी, वेरका घी, नेस्ले एवरी डे घी, मधुसूदन घी, आनंद घी, परम देसी घी, मदर डेयरी घी, मिल्कफूड देसी घी, पतंजलि गाय घी, सरस, मधु घी , श्वेता घी, लक्ष्य घी जैसे बड़े ब्रांडों के बॉक्स, टिन और टेट्रा पैक पैकेट मिले हैं. जिनसे दो हजार लीटर नकली घी मिला है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मिलावटी और नकली उत्पादों की पहचान करने में मदद के लिए AMUL और ENO कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया था. उन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बरामद की गईं वुस्तएं असली नहीं हैं और न ही उनकी कंपनी द्वारा निर्मित की गई हैं.

ENO के नकली पाउच बरामद

पुलिस टीम ने छापेमारी में मिलावटी और नकली 'ईएनओ' 23,328 पाउच दिल्ली से बरामद ये नकली घी बनाने में इस्तेमाल होते हैं. साथ ही टीम ने दिल्ली में से 240 लीटर मिलावटी नकली 'अमूल घी' बरामद किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement