दिल्ली पुलिस ने द्वारका के पोचनपुर गांव में आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तेल चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद कर लिए हैं. इस घटना में कई और लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, 29 सितंबर को तेल कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ था कि पाइप लाइ में सेंध लगाकार चोरी की जा रही है. इसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्द कराई गई.
शिकायत दर्ज करने के बाद जब दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेल की पाइपलाइन में द्वारका जिले के पोचनपुर गांव में चोरी हो रही थी. इस मामले में पुलिस ने जिस प्लॉट पर पाइप लाइन की चोरी की गई थी, उसके मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इसमें एक गैंग शामिल है, जो बेहद शातिराना तरीके से न सिर्फ तेल चोरी कर रहा था बल्कि उसे बेच भी रहा था. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में है, ताकि ये पता लग सके की ये लोग चोरी का तेल कहां बेच रहे थे.
40 मीटर लंबी सुरंग खोदकर की गई चोरी
बता दें कि पुलिस को जांच में पता चला है कि चोरों ने तेल चोरी के लिए आईओसीएल पाइपलाइन को ड्रिल किया था. इसके बाद 40 मीटर लंबी सुरंग खोदकर दो प्लास्टिक के पाइप डाले गए थे, जिन्हें एक प्लॉट तक बिछाया गया था. इसके बाद मशीन का इस्तेमाल कर तेल निकाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर बेचकर पैसे कमाए हैं. आगे की जानकारी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.