scorecardresearch
 

दिल्ली में हथियारों की तस्करी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़, 6 पिस्टल और गोलियां बरामद

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और गोलियां बरामद की गई हैं. इसके अलावा अवैध हथियारों की तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में हथियारों की अवैध तस्करी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों के पास से छह पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, 'सूचना मिली थी कि 25 जुलाई को एक व्यक्ति अवैध हथियार और गोला-बारूद लेकर द्वारका एक्सप्रेसवे के पास श्याम विहार की ओर आएगा.'

गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाया गया और मोहम्मद राशिद (28) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह ने कहा, उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल बरामद किया गया.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राशिद ने खुलासा किया कि उसने हरियाणा के नूंह में एक हथियार डीलर से हथियार खरीदे थे. उन्होंने कहा, 'राशिद के बयान के आधार पर, पुलिस टीम ने 30 जुलाई को अजरुद्दीन (32) को नूंह से गिरफ्तार कर लिया.'

डीसीपी ने कहा, 'टीम ने उसके पास से पांच देशी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस, साथ ही अवैध हथियारों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.' उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement