scorecardresearch
 

Delhi: बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रही गाड़ियों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान, 164 करोड़ रुपये वसूले

दिल्ली में बिना वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUCC) के चल रही गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस ने अक्टूबर 1 से नवंबर 22 तक 1.64 लाख चालान जारी किए, जिनकी कुल राशि 164 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही, GRAP-4 के लागू होने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. 6,531 पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं और 13,762 ट्रकों को दिल्ली सीमा से वापस भेजा गया.

Advertisement
X
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच 1.64 लाख गाड़ियों पर 164 करोड़ रुपये के चालान काटे गए. PUCC के बिना वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

Advertisement

इस साल अब तक 3.87 लाख वाहन चालकों पर बिना PUCC के गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई हुई. इस सर्दी के मौसम में 6,531 ऐसी गाड़ियां, जिनमें 10 साल पुरानी पेट्रोल और 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां शामिल हैं, जब्त की गईं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान 872 गाड़ियों को निर्माण सामग्री और मलबा सही तरीके से न ढकने के लिए भी पकड़ा गया. इस उल्लंघन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

दिल्ली में 164 करोड़ रुपये के चालान काटे गए

18 नवंबर से GRAP-4 के लागू होने के बाद अब तक 20,743 चालान PUCC न होने के कारण काटे गए। इसके अलावा, 736 पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं. अक्टूबर 15 से दिल्ली की सीमाओं पर 13,762 गैर-लक्षित ट्रकों को वापस भेजा गया.

PUCC ना होने के कारण काटे गए चालान

GRAP-4 लागू होने के बाद 2,944 ट्रकों को प्रवेश से रोका गया. 1.36 लाख ट्रकों की जांच हुई, जिनमें से 16,264 को वापस लौटा दिया गया. विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, प्रदूषण नियमों का पालन सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) शशांक जायसवाल ने वाहन मालिकों से जिम्मेदार बनने और वैध PUCC प्राप्त करने की अपील की.

Live TV

Advertisement
Advertisement