दिल्ली पुलिस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सेन बस्सी ने तीन सीनियर पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है.
छुट्टी पर भेजे गए दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारियों में से एक बिजेंद्र यादव हैं, जो एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हैं. नाम न छापने की शर्त पर ज्वॉइंट कमिश्नर स्तर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य सीनियर अधिकारियों को भी छुट्टी पर भेजा गया है.
इस अधिकारी ने बताया, 'ऐसी खबरें हैं कि एक पुलिस चौकी इंचार्ज (सब-इंस्पेक्टर) ने बिजेंद्र यादव का भ्रष्टाचार करते हुए स्टिंग कर लिया. इस स्टिंग को पुलिस हेडक्वॉर्टर में भेजे जाने के बाद वायरलेस पर मैसेज कर यादव को छुट्टी पर चले जाने को कहा गया. उनकी जगह संजय कुमार सैन को तत्काल चार्ज दिया गया है.'
बिजेंद्र यादव पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इससे पहले उन पर सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का आरोप लगा था और इस मामले को विजिलेंस ब्रांच को सौंपा गया था.
एक सूत्र ने बताया, 'पुलिस कमिश्नर भीम सेन बस्सी दिल्ली सरकार के एंटी-करप्शन ब्रांच में लगातार पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायतों से निपटना चाहते हैं. वैसे भी दिल्ली पुलिस और एंटी-करप्शन ब्रांच में पहले से ठनी हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह संभव है कि कुछ और सीनियर अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा जाए.'