scorecardresearch
 

दिल्ली से बोले बस्सी, 'बेकार नहीं गई निर्भया की शहादत, जल्द फोन से दर्ज होंगे FIR'

'दिल्ली पुलिस आपके साथ, आपके लिए, सदैव' महकमे के इसी मकसद को दिल्लीवालों के बीच दोहराने और पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम करने के लिए पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी 'भरोसा कार्यक्रम' के तहत शुक्रवार को लोगों के बीच आए. मंच था आजतक का, जहां बस्सी ना सिर्फ लोगों से कुछ वादे किए, बल्कि अपनी परेशानियां भी शेयर की.

Advertisement
X
बीएस बस्सी
बीएस बस्सी

'दिल्ली पुलिस आपके साथ, आपके लिए, सदैव' महकमे के इसी मकसद को दिल्लीवालों के बीच दोहराने और पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम करने के लिए पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी 'भरोसा कार्यक्रम' के तहत शुक्रवार को लोगों के बीच आए. मंच था आजतक का, जहां बस्सी ना सिर्फ लोगों से कुछ वादे किए, बल्कि अपनी परेशानियां भी शेयर की.

Advertisement

दिल्ली का विकास बराबर नहीं हुआ: बस्सी
पुलिस आयुक्त बस्सी ने कहा कि दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जिनका विकास प्लानिंग के साथ नहीं हुई है. उन कॉलोनियों को अनऑथराइज कहने की बजाए उन्होंने कहा कि ये कॉलोनियां खुद विकसित हुई हैं. बस्सी ने कहा, 'ऐसी कॉलोनियों में संकरे रास्ते हैं. घरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इसलिए लोग सड़कों पर गाड़ी पार्क करने के लिए मजबूर हैं.'

शहर के हर मोहल्ले में जाकर चालान काटना मुमकिन नहीं: बस्सी
सड़कों पर गैरकानूनी तरीके से गाड़ी पार्किंग के मुद्दे पर बस्सी ने कहा कि मेन कॉरिडोर में पुलिस की पेट्रोलिंग होती है. लेकिन दिल्ली पुलिस के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि हर मोहल्ले में ऐसे लोगों का चालान काट सके.

जल्द फोन से दर्ज करा सकेंगे FIR: बस्सी
बीएस बस्सी ने कहा कि मर्डर और रेप जैसे 'क्राइम अगेन्स्ट ह्यूमन बॉडी' को छोड़ बाकी तमाम मामलों में लोग फोन से ही एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. यह सुविधा दो महीने के भीतर शुरू हो सकती है.

Advertisement

निर्भया कांड के बाद बढ़ी रेप मामलों की रिपोर्टिंग
बीएस बस्सी ने कहा कि साल 2012 में जहां रेप के 300 मामले दर्ज किए गए, वहीं इस घटना के बाद 3500 से ज्यादा रेप केस सामने आए. उन्होंने कहा कि अब लोग ऐसे मामलों को दबाते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रेप जैसे संवेदनशील मामलों में 'नालायकी' करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाता है.

Advertisement
Advertisement