दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना को लागू करना पुलिस के लिए चुटकी का खेल है. उन्होंने कहा कि पुलिस कई सारे मामलों की देखरेख करती है. यह योजना कोई बड़ी परेशानी नहीं है.
'आज तक' से खास बातचीत में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'सम-विषम गाड़ियों के परिचालन की योजना आसानी से लागू हो जाएगी और यह मेरी जिम्मेदारी है. हम कई और चीजों की भी देखरेख करते हैं. सम-विषम हमारे लिए चुटकी का खेल है.'
बातचीत के दौरान दिल्ली के सुपरकॉप का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. सम-विषम योजना के तहत जुर्माने को लेकर सवाल पर बस्सी ने मजाकिया अंदाज में कहा, '2000 की चिंता ना करें, माया तो आनी जानी है.' दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने योजना को लेकर ट्विटर पर भी कई ट्वीट किए हैं और लोगों को इस ओर जागरूक कर रहे हैं.
Fearing Rs2000 fine?
WHAT IF: DL is seized for 3 month on overspeed/red light jump/phone&drive/drunk drive/ overload pic.twitter.com/26QCM2bBEP
— BS Bassi (@BhimBassi) December 30, 2015
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2016 से 15 दिनों के लिए ट्रायल पर लागू होने वाली इस योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री भी तैयारी कर रहे हैं. सरकार के ज्यादातर मंत्रियों के पास ऑड नंबर की गाड़ियां हैं.
पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि वह ट्रायल रन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि वह पूरे पंद्रह दिन गाड़ी छोड़ने की तैयारी में हैं. राज्य सरकार के मंत्रियों में सिर्फ परिवहन मंत्री गोपाल राय के पास इवन नंबर की नैनो है. उनके पड़ोस में संदीप कुमार, सतेंद्र जैन और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते हैं.