दिल्ली पुलिस के एसआई और उसके साथी को एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने सब इंस्पेक्टर को दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सिपाही का नाम मनीष और उसके साथ का नाम रवि है. आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई.
जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रैफिक पुलिस में अशोक विहार सर्किल में तैनात है और उसका साथी रवि नेपाल का रहने वाला है. ड्रग्स के अलावा इनके पास से अर्बन कार को भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है.
ड्रग्स की तस्करी में SI और उसका साथी गिरफ्तार
इससे पहले नशे के कारोबार में शामिल दक्षिण अफ्रीका फरार हुआ दिल्ली पुलिस का एएसआई नरेश कुमार अब तक पकड़ा नहीं गया है. मनीष और रवि के कब्जे से एक किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस को अंदेशा है कि दिल्ली पुलिस का ये सिपाही लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार कर रहा है. स्पेशल सेल ने सिपाही और उसके रवि को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांच पर लिया
बता दें, बीते मार्च के महीने में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं (जूनियर) में भाग ले चुके पहलवान हनुमंते समेत दो को गिरफ्तार किया था. ये लोग लग्जरी कार से ड्रग्स की तस्करी करते थे.